इन्दौर शहर के वरिष्ठ सेवानिवृत्त अधिकारियों / कर्मचारियों के लिये खुशखबरी बैंक, डाकघर, ई.पी.एफ.ओ. कार्यालय एवं वित्तीय संस्थान की लाइन में उपस्थित होकर पेंशन सम्बंधी जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने से मिलेगी आजादी।
सर्वसेवा शक्ति महिला मंडल, समाज सेवी संस्था द्वारा एक पहल:
1. संस्था द्वारा पाॅच वर्षो से इन्दौर शहर में निवासरत ऐसे वरिष्ठ सेवानिवृत्त शासकीय पेंशनरों की मदद की जा रही है जो बैंक जाकर अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नही कर पाते है । संस्था सदस्यों द्वारा स्वयं उपस्थित होकर हॉस्पिटलाइज़, बैठरेस्टपर या पेरालाईजड नागरिकों को ऑनलाइन के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की निःशुल्क सुविधा प्रदान की जा रही है । जिससे उनकी पेंशन नियमित खाते में जमा हो रही है ।
2. वर्ष 2025 से सस्था सभी वरिष्ठ सेवानिवृत्त शासकीय पेंशनरों के लिये यह सुविधा प्रदान कर रही है जिससे संस्था की वेबसाईड की मदद से घर बैठे बैठे ही मोबईल के माध्यम से स्वयं पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र बैंक या वित्तिय संस्था में जमा कर सके ।
3. 70 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके वरिष्ठ नागरिकों को शासन द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान बीमा कार्ड की सुविधा निःशुल्क प्रदान कराई जा रही है ।
4. आधार कार्ड संबंधि समस्या हेतु भी संस्था के कार्यालय पर सम्पर्क किया जा सकता है । कार्यालय से उन्हे सही दिशानिर्देश एवं आधार संसोधन एवं सुधार की जानकारी दी जावेगी। जिससे उनका कार्य आसानी से हो जायेगा।
5. समग्र आई.डी. की के.व्हाय.सी. संस्था के कार्यालय पर निःशुल्क की जा रही है । जो भी व्यक्ति लाभ लेना चाहता है । संस्था के कार्यालय पर सम्पर्क कर सकता है ।
6. इन्दौर शहर में निवासरत अकेले एवं असहाय वृध्द नागरिको के सहयोग हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही पेशंन योजनाओ का लाभ प्राप्त करना एवं संस्था द्वारा हर संभव मदद करना।
7. विकलांग एवं विधवा महिलाओ के सहयोग हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ प्राप्त करना एवं हर संभव मदद करना ।
8. वरिष्ठ, विकलांग नागरिको एवं महिलाओ व बच्चो पर किसी भी प्रकार के हो रहे अत्याचार, दुव्यहवार की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल वरिष्ठ अधिकारीयो व पुलिस प्रषासन को सुचीत करते हुए पूर्ण सहयोग प्रदान करना एवं हर संभव मदद करना ।
9. आर्मी सैनिक परिवारो को किसी भी शासकीय सुविधा दिलाने हेतु हर संभव मदद करना ।
10. वरिष्ठ नागरिक, विकलांग नागरिको, महिलाओ, बच्चो एवं पुलिस प्रशासन के सहयोग एवं शहर की सुरक्षा हेतु संस्था द्वारा घर पर कार्यरत कर्मचारी एवं किरायेदारो की जानकारी थाने पर जमा करने हेतु जनता को जागरूक करना एवं समय-समय पर संस्था द्वारा काॅलोनियो में केम्प लगा कर हर संभव मदद करना ।